रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य कार्य

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 3:54 PM (IST)

सोनीपत। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने कहा कि जीवन में सबसे बड़े पुण्य का कार्य रक्तदान है। उन्होंने कहा रक्तदान एक प्रकार से जीवनदान के समान है, जिसमें युवाओं को बढ़-चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए। वे शुक्रवार को अभियान फाउंडेशन के तत्वावधान में आईटीआई सोनीपत में आयोजित 26वें रक्तदान शिविर का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी। सिविल अस्पताल की विशेष मांग पर आईटीआई व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से अभियान फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि कृष्णा गहलावत ने शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में करीब 151 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री गहलावत ने कहा कि रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में रक्त अनमोल है।

[@ ताजमहल पर क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी]