जेल में बंद बंदियों ने स्वछता गीत गाकर स्वछता का दिया संदेश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 3:26 PM (IST)

गुरूग्राम। देशभर में 4 जनवरी से स्वच्छ सर्वेक्षण का बिगुल बजने से पूर्व ही जिला जेल भोंडसी के बंदियों ने भी नगर निगम गुरूग्राम के लिए स्वच्छता गीत गाकर आमजन को प्रेरित करने का संकल्प लिया है। आमतौर पर कोई भी गीत और संगीत बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा ही तैयार किया जाता है, परंतु नगर निगम ने लीक से हटकर जेल के बंदियों के साथ मंत्रणा कर स्वच्छता का गीत तैयार करवाने का निर्णय लिया है।

20 से अधिक वो बंदी जो उम्रकैद अथवा विभिन्न धाराओं में जेल में बंद हैं, ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए अनूठा प्रयास किया है, जिसके तहत एक ओर जहां भोंडसी जेल को शत-प्रतिशत पॉलीथीन फ्री बनाया है, वहीं दूसरी ओर पूरे जेल परिसर को स्वच्छ भी बनाया है। तीन मिनट के इस लोक गीत में हम सब भारतवासी मिलकर आज कसम ये खाएं शहर को स्वच्छ बनाएं-स्वच्छ बनाएं के माध्यम से जनसाधारण को जागरूक करने का मन बनाया है।


नगर निगम आयुक्त एवं जिला उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश के अनुसार जिला जेल में नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अनेक सुधारात्मक कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी के तहत जेल के बंदियों ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना सहयोग देते हुए गीत बनाने का निर्णय लिया है। जिसकी विधिवत रूप से शूटिंग भी की जाएगी, जिसे वाट्सएप अथवा विभिन्न प्रचार माध्यमों से जनसाधारण तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

तीन मिनट के इस गीत में बंदियों द्वारा एक नया उत्साह आमजन में भरने का प्रयास किया है। गीत को तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा, जिससे कि आमजन इसका लाभ उठा सकें। [@ ताजमहल पर क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी]