कोहरे के कारण 42 ट्रेनें लेट, कई गाडियों का समय बदला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 1:21 PM (IST)

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से शुक्रवार सुबह 42 ट्रेनें निर्धारित समय से अधिक देरी से चल रही हैं और चार रद्द हो गई हैं, जिससे हजारों यात्री फंसे हुए हैं। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि लिच्छवी एक्सप्रेस तय समय से 31 घंटे देरी से चल रही है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तय समय से 22 घंटे पीछे है, जबकि 12501 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस 31 घंटे देर है।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आठ रेलगाडिय़ों के समय में फेरबदल किया गया है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को कोई उड़ान रद्द नहीं हुई।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और पंजाब में कहीं बहुत घना तो कहीं कम घना कोहरा रहा, जबकि बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दूर दराज के इलाकों में कोहरा कहीं कहीं हल्का और कहीं मध्यम स्तर का रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अच्छे मानूसन एंव पछुआ हवाओं की वजह से कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं और पारा जीरो डिग्री तक गिर सकता है। बीच में कभी-कभार बारिश होने की भी संभावना है। पूरे सप्ताह कोहरे पडऩे की संभावना है और 20 दिसंबर के बाद कोहरे का असर और बढ़ सकता है।

[@ ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू]