लुकास के लिए चीनी क्लब का प्रस्ताव ठुकराना असंभव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 1:11 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर लुकास लीमा अगले साल चीनी सुपर लीग क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं। लुकास को चीनी क्लब से काफी बेहतरीन प्रस्ताव मिला है और उनके एजेंट का कहना है कि इस प्रस्ताव को मना कर पाना असंभव है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील के कई शीर्ष खिलाडिय़ों के मामलों के प्रबंधक वागनेर रिबेरो ने चीनी क्लब के नाम का खुलासा नहीं किया।

रिबेरो ने कहा कि इस प्रस्ताव में वार्षिक रूप से 1.5 करोड़ डॉलर का वेतन शामिल है। रेडियो चैनल ‘रेडियो ग्लोबो’ को दिए अपने बयान में रिबेरो ने कहा, ‘‘एक चीनी क्लब ने हमारे सामने ऐसा प्रस्ताव रखा है, जिसे मना कर पाना असंभव है। किसी भी क्लब का खिलाड़ी इसके लिए मना नहीं कर सकता।’’

[@ चेन्नई में इन 7 बल्लेबाजों के क्लब में आ सकते हैं कोहली, देखें टॉप-10]

रिबेरो ने कहा कि उन्होंने लुकास से इस प्रस्ताव के बारे में बात की है और उन्हें चीनी क्लब से लिखित में प्रस्ताव चाहिए। इस प्रस्ताव के मिलने के बाद ही सांतोस क्लब अपना फैसला लेगा। सांतोस क्लब के साथ लुकास का करार 2017 के अंत में समाप्त हो जाएगा। इस कारण वह जुलाई में ही किसी भी क्लब के साथ करार के लिए आजाद रहेंगे।
(आईएएनएस)

[@ कुंबले जब से कोच बने तब से इन दो ने...]