रिलीज से पहले ही ‘दंगल’ का बडा दांव, कमाए 75 करोउ रुपए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 12:59 PM (IST)

आगामी शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की सफलता तय है, इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है। पिछले तीन महीने से बॉक्स ऑफिस पर कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जिसने धूम मचाई हो। सितंबर में प्रदर्शित हुई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘धोनी’ ऐसी रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड का आंकडा पार किया था। उसके बाद लगातार असफल फिल्मों से जूझ रहे बॉक्स ऑफिस को आशा है कि वर्ष 2016 का समापन शानदार होगा, जिसका आगाज आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने कर दिया है।

[@ सलमान खान का लकी ब्रेसलेट किसने चबा डाला!]

आमिर खान की फिल्म के सैटेलाइट अधिकार ऊंचे दामों में बिके हैं। 75 करोड की राशि में बेचे गए यह अधिकार बॉलीवुड की किसी फिल्म को मिलने वाली सबसे ज्यादा बडी राशि है। आमिर खान ने इन अधिकारों को महंगे दामों में बेचकर अपनी ही फिल्म ‘धूम 3’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। ‘धूम 3’ के सैटेलाइट अधिकार 65 करोड में बिके थे। ‘दंगल’ के अधिकार जीटीवी ने खरीदे हैं।

[@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]

वैसे भी बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि दंगल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। नोटबंदी से पहले इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह 400 करोड के क्लब की शुरूआत करने वाली पहली फिल्म होगी। लेकिन अब चूंकि परिस्थितियां बदल गई हैं, ऐसे में यह आशाएं कुछ कमतर हो गई हैं। पिछले तीन वर्षों में सैटेलाइट अधिकारों की कीमतों में काफी कमी आई है। अभी जो परिस्थितियां चल रही हैं,ख्उनको देखते हुए दंगल के अधिकार इतने महंगे दामों में बिकना अपने आप में बडी बात है।

[@ ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!]

‘दंगल’ को लेकर खेला जा रहा यह दांव आमिर खान के दबदबे को भी साबित करता है। आगामी 23 दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है दंगल का निर्माण आमिर खान और यूटीवी ने मिलकर किया है। कहा जा रहा है कि इसमें आमिर खान की भागीदारी ज्यादा है। फिल्म में आमिर खान के अतिरिक्त साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

[@ पुलिस को विद्या की ‘तलाश’, ले रही हैं तलाक!]