संवित शूटिंग संस्थान के कर्णव ने स्वर्ण पदक पर साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 12:08 PM (IST)

बीकानेर। 12 से 26 दिसम्बर तक बालेवाड़ी शूटिंग रेज, पूना में आयोजित 60वीं नेशनल शूटिंग चौम्पियनशिप में संवित शूटिंग संस्थान के निशानेबाज कर्णव विश्नोई ने .22 फ्री पिस्टल, 50 मीटर पुरुष वर्ग (सिविलियन) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। संस्थान के सचिव ब्र. सुरेन्द्र ने बताया कि कर्णव विश्नोई ने 540 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पंजाब के अर्जुन सिंह व टीनजीत को क्रमश: रजत व कांस्य प्रदक प्राप्त हुआ। कर्णव विश्नोई राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर बीकानेर का नाम रोशन कर चुके हैं। संस्थान के अध्यक्ष संवित सोमगिरिजी ने बधाई देते हुए कहा कि यदि आप विनयपूर्ण परिश्रम से देश के लिए खेलेंगे तो मैच व मेडल प्रेशर कभी नहीं आएगा और आप एक सर्वाेत्तम खिलाड़ी की तरह खेल दिखा पाएंगे। संस्थान के सदस्य सुभाष मित्तल, जेठमल अरोड़ा, रमेश जोशी, विनोद शर्मा, हरीश शर्मा एवं अनेक निशानेबाज खिलाडिय़ों ने इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी।


ताजमहल पर क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी