पीएम ने कहा,डिजिटल इकोनॉमी को दें बढावा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली। संसद में आज भी हंगामे के बीच कार्यवाही से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी के नेतागण इस बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को डिजिटल इकोनॉमी में सहयोग देने की अपील की है और इसे जीवन में उतारने की अपील की है। पीएम ने कहा कि डिजिटल पेमेंट से सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी।

आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र में बीजेपी के संसदीय दल की ये आखिरी बैठक है।

इतना ही नहीं इस बैठक में डिजिटल इंडिया के रोड मैप पर भी बात की जाएगी।



[@ पांच दिन पहले बहन की मौत, अब इस हाल में मिला भाई का शव]

इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने असम में विधायक रंजीत कुमार दास को राज्य में बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

[@ टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान]