बेटी बचाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर हुआ सम्मान, लोगों को दी जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 11:14 AM (IST)

श्रीगंगानगर। रामलीला मैदान में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आईईसी प्रदर्शनी खासी चर्चा में रही। विभाग द्वारा तैयार इस प्रदर्शनी का गेटअप देखने लायक था। जिसे हर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने सराहा। वहीं इस दौरान लगाए गए कैंसर जांच शिविर में 125 लोगों की स्वास्थ्य व कैंसर की प्रारंभिक जांच की गई। विभाग के आईईसी, पीसीपीएनडीटी, एनसीडी व फ्लोरोसिस अनुभाग की ओर से तैयार इस प्रदर्शनी में बालिका सम्बल योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, नया सवेरा, आदर्श पीएचसी, जन कल्याण पंचायत शिविर, कुशल मंगल कार्यक्रम, डायल एन एम्बुलेंस, टीबी, नशा मुक्ति, कैंसर व स्वाइन फ्लू आदि स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान जिलास्तर पर तैयार वीडियो फिल्म के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी गई। साथ ही आईईसी सामग्री वितरण कर और कैंसर पर नुक्कड़ नाटक के जागरुकता पैदा की। विभाग की ओर से आगामी दिनों में भी प्रदर्शनी, कैंसर व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। आईईसी प्रदर्शनी के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हस्ताक्षर कर बेटियों के नाम संदेश दिया गया। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, खनन मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, विधायक कामिनी जिंदल, गुरजंटसिंह बराड़, शिमला बावरी, जिला कलक्टर ज्ञानाराम सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बेटियों के नाम संदेश लिखे। इस दौरान आमजन ने भी बेटियों के नाम संदेश लिखकर अभियान में अपना योगदान दिया। वहीं, विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के जरिए बेटी बचाओ का संदेश दिया। जिलास्तरीय समारोह में जिले की 11 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के आईईसी प्रभारी विनोद बिश्नोई और जिला पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह को उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। उन्होंने बताया कि दोनों प्रभारियों द्वारा बेटी बचाओ अभियान को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। लगातार जागरुकता कार्यक्रमों के साथ ही विगत वर्ष इनके द्वारा तैयार म्हारी लाडली पुस्तिका को भी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सराहा जा चुका है।


ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी


खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?


ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी


कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज