कैमल सफारी करते गिरा विदेशी पर्यटक, इलाज के दौरान मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 10:45 AM (IST)

जोधपुर। दुनिया को देखने की मंशा लिए जोधपुर आए कनाडा के पर्यटक सेली की कैमल सफारी के समय गिरने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बुधवार को बुजुर्ग सेली देचू के कियासरिया में कैमल सफारी के दौरान असंतुलित होकर गिर गया। घायलावस्था में उसे एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एमडीएम अस्पताल पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंद ने बताया कि कनाडा निवासी सेली पुत्र एरिक्स अपनी पत्नी के साथ जोधपुर घूमने आए थे। वे बुधवार को देचू स्थित कियासरिया में घूमने गए, जहां शाम को कैमल सफारी करते समय सेली असंतुलित होने के साथ ऊंट से गिर गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया है, पोस्टमार्टम के बाद एयर एंबुलेंस से शव को कनाडा भेजा जाएगा।
Demo Pic

ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी