5 दिवसीय नेशनल फुटबॉल गर्ल्स टूर्नामेंट का दूसरा दिन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 10:08 AM (IST)

वाराणसी। एसओएस हरमन माइनर स्कूल चौबेपुर वाराणसी मे चल रहे पाँच दिवसीय सीबीएससी राष्ट्रीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता (नेशनल फुटबाल गर्ल्स टूर्नामेंट) के दूसरे दिन का मैच आज सुबह 8 बजे प्रधानाचार्य पॉल पी वी ने फुटबाल को किक मार कर किया। कल बुधवार को देर रात तक खेले गए खेल के सातवे मैच में मॉडर्न स्कूल वसंत विहार न्यू दिल्ली ने विकास विद्यालय स्कूल रांची को 5-0 से पराजित किया। इस मैच में सवी मेहता ने 3 गोल का योगदान दिया।
आठवें मैच में फादर अग्नाल स्कूल ग्रेटर नोएडा ने द इंडियन हाइ स्कूल दुबई को चाँदनी के चार एव शालिन के 2 गोल के बदौलत 6-0 से पराजित किया। नवें मैच में हल्कोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार न्यू दिल्ली ने जवाहर हायर सेकेंडरी स्कूल नेवेली को अनिशा के 2 एवं दीपिका के 1 गोल के बदौलत 3-0 से हराया।

खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?

दसवें मैच में शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल हिसार ने विकास विद्यालय स्कूल रांची को रिया के 3, रुचिका के 2 गोल के बदौलत 7-0 से हराया। ग्यारहवें मैच में वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल गुजरात ने लिटिल एंजेल स्कूल ग्वालियर को आयुषी के 1 एव जलक के 1 गोल के योगदान से 2-0 से हराया। बारहवें मैच में वसंत वैलि स्कूल वसंत कुंज न्यू दिल्ली ने कंब्रियान पब्लिक स्कूल झारखंड को कैथेलिन के 3 गोल के योगदान से 6-0 से हराया।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?

तेरहवां मैच राइस मथकोंडापल्ली मॉडल स्कूल मथकोंडापल्ली एव विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर के बीच 0-0 से बराबरी पर रहा। चौदहवें मैच में रेयान इंटरनेशनल स्कूल सनपाड़ा नवी मुंबई ने रीतिका के 2 एव आरती के 1 गोल के योगदान से आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ को 3-0 से हराया। आज गुरुवार को पहला मैच फादर अग्नाल स्कूल ग्रेटर नोएडा एव हल्कोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार न्यू दिल्ली के बीच 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ। दूसरे मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा ने विशाखा भण्डारी के 5 गोल के योगदान से द इंडियन हाइ स्कूल दुबई को 9-0 से हराया। तीसरे मैच में मॉडर्न स्कूल वसंत विहार न्यू दिल्ली ने सवी मेहता के एक गोल से वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल गुजरात को 1-0 से हराया।
ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी

चौथे मैच में रॉयल पब्लिक स्कूल वजीरपुर ने अमीषा के 3 गोल से एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल वाराणसी को 3-0 से हराया। पांचवें मैच मे मॉडर्न स्कूल बाराखंभा न्यू दिल्ली ने अनुष्का के 2 एव अन्या के 1 गोल के सहयोग से नवरचना स्कूल वडोदरा को 3-0 से हराया। छठवें मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ ने शिवानी के एक गोल से इंडियन स्कूल अल वादी अल कबीर मस्कट ओमान को 1-0 से हराया। समाचार लिखे जाने तक सातवाँ मैच पी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई और हल्कोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार न्यू दिल्ली के बीच खेला जा रहा था। मैच मे सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन विशाखा भण्डारी, आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा का रहा जिन्होने 5 गोल किया।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?