अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 09:36 AM (IST)

मैनपुरी में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डायल 100 का शुभारम्भ मैनपुरी सांसद तेजप्रताप यादव व पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने हरी झंडी दिखा कर किया। अब महज एक फ़ोन कॉल और 15 मिनट में स्टॉप पर मदद के लिए पुलिस के जवान पहुँच जायेंगे।
इस व्यवस्था के बाद शहरों में 15 मिनट और गाँवो में 20 मिनट में पुलिस पहुंचेगी। जिस से आम जनता को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा और बढ़ते अपराधों और अपराधियों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।
यूपी 100 सेवा परियोजना का नियंत्रण केंद्र भी हाईटेक सुविधाओं से लैस है, जो अमेरिका की 911 सेवा की तरह काम करेगी। इस योजना के तहत अपराध की शिकायत मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।

कहीं सीनियर बादल मना रहे हैं, कहीं जूनियर बादल डरा रहे हैं

ऐसे काम करेगा डायल 100

डायल 100 का नेटवर्क पूरी तरह इंटरनेट और रोड मैपिंग पर आधारित रहेगा। वहीं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम बाइ एयर ऑनलाइन रहेंगे। पूरे शहर को स्क्रीन के जरिए देखा जा सकेगा। जहां घटना होगी, वहां का लैंडमार्क और मैपिंग सैटेलाइट के जरिए लोकेट की जाएगी। पीड़ित व्यक्ति के कॉल करने करते ही वहां की लोकेशन तत्काल ली जायेगी। जब पीड़ित डायल 100 पर कॉल करेगा तो उसके सबसे पास के कैमरे और लोकेशन को ट्रेस किया जायेगा। वही नियंत्रण कक्ष सबसे पास में मौजूद डायल 100 की वैन में तैनात पुलिसकर्मी को वायरलैस सेट पर सूचना देगा जिस से मौके पर जल्द से जल्द पहुँच सके।
कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज

वही पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने बताया की यूपी 100 योजना एक बहुत बड़ी योजना हे जिसमे आज 22 जिलो के साथ साथ मैनपुरी का भी शुभारम्भ हुआ है जिसमें 27 गाड़ियां इसमें शामिल की गई है और इस से निश्चित रूप से क्राइम पर रोक लगेगी और बेहतर पुलिस और बेहतर पोलिसिंग का ये एक सिंबल है और आने वाले समय में जनपद मैनपुरी के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है।


टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान