पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे आवास में मानकों के साथ खिलवाड़

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 08:44 AM (IST)

मैनपुरी के किशनी थाने में पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे आवास में मानकों के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। आवास के लिए नंबर एक की जगह तीसरे दर्जे की पीली ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट में मोरंग की जगह मिटटी मिश्रित लोकल सेंड (बम्बे की मिट्टी) प्रयोग की जा रही है। एक दूसरी इमारत जो इसी तर्ज पर बनाई गई है उसके भी प्लास्टर में इसी मिट्टी मिश्रित सेंड का प्रयोग किया जा रहा है। काम के समय मौके पर न तो कोई ठेकेदार और ना ही इंजीनियर मौजूद रहता है। मिस्त्री और मजदूरों से पूछने पर कहते हैं कि हमें जैसा बताया गया है वैसा कर रहे हैं।
ताजमहल पर क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी


अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर


अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर