घूसखोरCFO के घर तलाशी में मिले 61लाख

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 07:59 AM (IST)

जयपुर। निजी हॉस्पिटल को एनओसी देने की एवज में नई करेंसी में 1.50 लाख रुपए की घूस लेते हुए नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) दिनेश वर्मा को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ दो दलाल पुष्पेंद्र अग्रवाल व रमेश भी गिरफ्तार किए गए हैं। एसीबी ने दिनेश वर्मा के मानसरोवर में शिप्रापथ पर स्थित मकान नंबर 74/50 पर सर्च किया तो 61 लाख रुपए की नकदी मिली। इनमें से 40 लाख रुपए की राशि 2-2 हजार रुपए के नए नोटों में थी। खान घूसकांड के बाद एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जब इतनी बड़ी राशि बरामद हुई है। खान घूसकांड में आरोपियों के पास 2.55 करोड़ रुपए की नगदी मिली थी। एसीबी पिछले एक माह से दलाल पुष्पेंद्र अग्रवाल का फोन सर्विलांस पर लेकर टेप कर रही थी।
पुलिस को देख गली में फेंके 23 लाख
उधर, नाहरगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को दो हवाला कारोबारियों से 23 लाख रुपए की नकदी जब्त की। पुलिस जब इन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, उससे पहले इन्होंने तीसरी मंजिल से नोटों से भरे बैग गली में फेंक दिए और हंगामा करने लगे। आरोपियों के पास से एक हजार रुपए के नोट में छह लाख रुपए, पुराने पांच सौ रुपए के नोट में ढाई लाख रुपए, सौ रुपए के नोट में 11.50 लाख रुपए व दो हजार रुपए के नोट में तीन लाख रुपए मिले हैं। आरोपी रमेश भाई व कौशिक पटेल गुजरात में मेहसाना निवासी हैं। दोनों यहां संतोषी माता के मंदिर के पास किराए से रहते हैं।

कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज