ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मलेन, 31 तक होगा रजिस्ट्रेशन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 दिसम्बर 2016, 8:53 PM (IST)

भरतपुर। श्री ब्राहमण सभा जिला भरतपुर द्वारा शहर के खिरनी घाट स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में गुरुवार को विवाह योग्य युवक/युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पं. रामकिशन थे, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. रामकृष्ण शर्मा थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष खेमचंद उपाध्याय ने की।

परिचय सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जगदीश चतुर्वेदी, नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता इन्द्रजीत भारद्वाज, रिटायर्ड एसडीएम भगवत स्वरूप उपमन्यु, प्रधान आचार्य गोपाल प्रसाद शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी तिवारी, ब्रह्मानंद दाढ़ीवाला नगर, रामेश्वर शर्मा ठेकेदार, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा नदबई, वैद्य जगदीश अंधियारी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा, अखण्ड ज्योति संस्थान मथुरा के ट्रस्टी रमेशचंद पाराशर ने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया। स्वागत भाषण परिचय सम्मेलन के संयोजक नेमीचंद शर्मा दिया। विवाह योग्य जोड़ों का रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर तक श्री ब्राहमण धर्मशाला खिरनी घाट भरतपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री कौशलेश शर्मा ने किया।


चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद