उलझ गया भंवरी का भंवर जाल, गवाह हुए पक्षद्रोही

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 दिसम्बर 2016, 6:38 PM (IST)

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी की मौत के बाद आए भूचाल से राजनीति में कई चेहरे बेनकाब हुए, लेकिन अब मामले में ज्यादातर गवाह पक्षद्रोही हो रहे हैं।

मामले में अनुसूचित जाति जनजाति मामलों की अदालत में पीठासीन अधिकारी मोहिता भटनागर के समक्ष सीबीआई की गवाह मृतका भंवरी देवी की ननद व आरोपी अमरचंद की बहन गुड्डी पेश हुई। उसने कोर्ट के समक्ष कहा कि न तो वह आरोपियों में से किसी को जानती है और न ही कभी देखा है। केवल नाम सुना है। उसने ऐसे कोई बयान भी नहीं दिए हैं। मृतका के बेटे साहिल के ब्लड सैंपल को लेकर कहा कि उसके सामने किसी के भी ब्लड सैंपल नहीं लिए गए हैं। गौरतलब है कि सीबीआई के गवाह लगातार पक्षद्रोही होते जा रहे हैं। ऐसे में अब मामला कमजोर पड़ता नजर आ रहा है।

चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद