चेन्नई में भी चलेगा अश्विन का जादू! अभी हैं इस स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 दिसम्बर 2016, 5:19 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी फिरकी के साथ इंग्लैंड के लिए खतरा बने हुए हैं। 30 वर्षीय अश्विन चार टेस्ट में 27 विकेट निकाल चुके हैं और 16 दिसंबर से चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने जा रहे सीरीज के 5वें व अंतिम टेस्ट में भी कहर बरपा सकते हैं। अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पिछले टेस्ट में 12 विकेट चटकाए थे।

अश्विन चेन्नई में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में 10वें स्थान पर हैं। अश्विन ने फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन पर सात विकेट झटके थे। यह मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीता था। अश्विन अब तक 43 टेस्ट में 24.22 के औसत व 2.91 के इकोनोमी रेट से 247 विकेट ले चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे चेन्नई में टेस्ट की एक पारी में गेंदबाजों के 9 और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन :-



रोहित सहित 3 बल्लेबाजों के बराबर आए वार्नर, सिर्फ इनसे पीछे

विनू मांकड़ (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 1952
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 38.5-15-55-8
नतीजा : भारत पारी और 8 रन से जीता



वार्नर ने जमाया शतक, सिर्फ 2 भारतीय दिग्गजों से पीछे, देखें टॉप-10

नरेंद्र हिरवानी (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1988
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 18.3-3-61-8
नतीजा : भारत 255 रन से जीता



अश्विन की कमाल की गेंदबाजी, इन दो गेंदबाजों से ही हैं पीछे

नरेंद्र हिरवानी (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1988
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 15.2-3-75-8
नतीजा : भारत 255 रन से जीता



ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जयंत यादव, देखें...

हरभजन सिंह (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 18 मार्च 2001
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 41.5-20-84-8
नतीजा : भारत 2 विकेट से जीता



टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5

अनिल कुंबले (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 14 अक्टूबर 2004
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 17.3-4-48-7
नतीजा : ड्रा



वार्नर ने जमाया शतक, सिर्फ 2 भारतीय दिग्गजों से पीछे, देखें टॉप-10

हैडली वेरिटी (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 10 फरवरी 1934
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 23.5-10-49-7
नतीजा : इंग्लैंड 202 रन से जीता



ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जयंत यादव, देखें...

कपिल देव (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 15 जनवरी 1980
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 23.4-7-56-7
नतीजा : भारत 10 विकेट से जीता



गौतम गंभीर से आगे निकले विराट कोहली, लेकिन टॉप-10 से दूर

एंडी रॉबट्र्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1975
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 20.5-5-64-7
नतीजा : भारत 100 रन से जीता



टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5

अमर सिंह (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 10 फरवरी 1934
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 44.4-13-86-7
नतीजा : इंग्लैंड 202 रन से जीता
हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन