भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 दिसम्बर 2016, 3:10 PM (IST)

मुकेश बघेल। बिजली विभाग ने अपने महकमे के चोर कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है। बिजली विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी करके लोगो से शिकायत की अपील की हैं साथ ही उस कर्मचारी के बारे में सुचना देने पर 5 लाख तक का ईनाम देने की घोषणा की है।

बिजली विभाग में बढ़ती चोरी की शिकायतों पर विभाग के अधिकारियों ने कड़ा संज्ञान लेते हुए चोरी में शामिल कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए विभाग ने पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए बकायदा एक टोल फ्री नंबर 18001801011 भी जारी किया है, चोरी करने वाले कर्मचारी की जानकारी देने वाले लोगों के लिए इनाम का भी ऐलान भी किया है।

विभाग की ओऱ से ऐसे लोगों को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा, साथ ही आरोप सही पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाही के साथ साथ उसे बर्खास्त तक किया जाएगा । इसके लिए सुप्रिडेंट इंजीनियर 10 हजार तक का ईनाम सूचना देने वाले व्यक्ति को देगा

जबकि , चीफ इंजीनियर 25 हजार ,डारेक्टर टेक्निकल 50 हजार, Md 1 लाख, और चीफ डारेक्टर 5 लाख, तक के इनाम लोगो को देने की पॉवर दी गई हैं साथ ही चोरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ क़ानूनी करवाई के साथ साथ उसे टर्मिनेट भी किया जायेगा। आप को बताते चले कि बिजली विभाग में लगातार ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसमें विभाग के कर्मचारी ही विभाग की संपति को चोरी कर रहे हैं।
चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद

यूनियन नेताओं में आक्रोश
बिजली विभाग के इस फैसले को बिजली यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों को चोर बताकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है , जबकि विभाग को बादनाम और लूटने का काम महकमे के अधिकारी करते है ,जिसमे रेवाड़ी के और दिल्ली से चीफ इंजियार को रिश्वत के आरोप में पकड़ा था,
फ्लिपकार्ट कंपनी को लगाया पचास लाख का फटका

बिजली के कर्मचारी को अपनी जान हतेली पर रख कर रात की काम करते है
ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी

अब तक 138 बिजली कर्मी अपनी लाइन काम करते समय अपनी जान गवा चुके हे अगर इनाम देने है तो बिजली कर्मियों को ताकि वो अधिकारी को खिलाफ बता सके,
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?

बहराल विभाग और सरकार के इस फैसले के बाद बिजली युनियन के कर्मचारी और अधिकार एक बार फिर आमने सामने आ गये हैं।
ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी


ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू

अधिकारी कर्मचारियो को चोर बता रहे हैं तो बिजली कर्मी विभाग के घाटे में पहुचाने के जिम्मेदार अधिकारियो को ही ठहरा रहे हैं,
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?

साथ ही दावा भी कर रहे है कि अगर सरकार उन्हे ईनाम देता हैं
ताजमहल पर क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी

तो महकमे के भ्रष्ट अधिकारियो की शिकायत करके और विभाग को घाटे से उभारने का काम करेगे।


ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू