सेंट स्टीफेंस ने जारी की पहली कटऑफ लिस्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 जून 2014, 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने इकोनॉमिक्स और इंगलिश कोर्स के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स के लिए सत्र 2014-15 में एडमिशन के लिए कॉमर्स का कटऑफ 98 फीसदी रखा गया है।

सूची के मुताबिक वैसे छात्र जिन्होंने 12वीं में कॉमर्स की पढाई की हो उनके लिए सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में कटऑफ 98 फीसदी रखा गया है। दूसरी ओर, वैसे छात्र जिन्होंने 12वीं में साइंस और ह्यूमैनिटीज की पढाई की हो उनके लिए कटऑफ 97.25 से 97 फीसदी रखा गया है। पिछले साल भी इकोनॉमिक्स का कटऑफ कॉमर्स के छात्रों के लिए 98 फीसदी ही था। इंगलिश लिए भी कटऑफ 98 फीसदी ही रखा गया है। यह सामान्य और अनुसूचित जाति वर्गो के छात्रों के लिए समान है।