हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा केंद्र के संबंध में बैठक, लिए गए अहम फैसले

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 दिसम्बर 2016, 8:49 PM (IST)

कानपुर। मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में हाईस्कूल एवं इण्टर के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक में कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिये कि उन स्कूलों को केंद्र न बनाया जाये जिनके विरुद्ध एफआईआर हुई हों।
मंडलायुक्त ने साफ कहा कि हर परीक्षा केंद्र बनाने से पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा एवं मण्डल के सम्बन्धित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्रों का परीक्षण करने के बाद ही परीक्षा केंद्र बनाये जायें।

अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में यह भी देखा गया कि पूर्व में वहां परीक्षाएं शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई या नहीं। यदि नहीं तो वहां क्या कार्रवाई की गई। परीक्षा केंद्र स्थापना में छात्राओं को असुविधा न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मण्डलायुक्त ने जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी हैं वहां प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उस कक्ष में आने जाने हेतु केवल अधिकृत व्यक्ति का ही प्रवेश होना चाहिए।

चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद

केंद्र पर उत्तर पुस्तिकायें रखने की उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए। स्कूल की चार दीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था होनी चाहिए तथा विद्यालय सम्पर्क मार्ग से जुड़ा होना चाहिए। परीक्षार्थियों का आवंटन विद्यालय की क्षमता के अनुसार होना चाहिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि छात्रों को अधिक से अधिक आठ से बारह किमी से दूर न जाना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाये इसी तरह बालिकाओं को भी पांच किमी से अधिक दूरी तय न करनी पड़े। मण्डल के लाधिकारीए संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं मण्डल के जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू