मंत्रियों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 दिसम्बर 2016, 6:31 PM (IST)

चूरू । जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन मैदान में सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न समरोहपूर्वक मनाया गया। सांसद सहित उपस्थित मन्त्री समूह ने अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया कि बीते तीन सालों में प्रदेश में जितने विकास के कार्य हुए, उतने कभी नहीं हुए होंगे। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रोजगार मेला, सहकार मेला और खादी मेले का आयोजन किया गया, साथ ही मेडिकल कैम्प भी आयोजित हुआ। जिसमें कैंसर तक के रोगों की जांच की गयी। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 लोगों को सम्मानित किया गया। जिले में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज, स्वास्थ्य भवन और ओषधि नियन्त्रण भवन की पट्टिका का अनावरण किया गया। कृषि मन्त्री प्रभुलाल सैनी ने चूरू के 7 गांवों में किसान पथ बनवाने तथा आवश्यक गांवों में एक महीने में पशु चिकित्सा सब—सेन्टर बनवाने की घोषणा की। जिलास्तरीय समारोह में सांसद राहुल कस्वां, कृषि मन्त्री प्रभुलाल सैनी, पंचायतराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड, देवस्थान मन्त्री राजकुमार रिणवां, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमला कस्वां, सुजानगढ विधायक खेमाराम मेघवाल, अशोक पींचा, जिलाप्रमुख, जिला कलक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद