चेन्नई में इन 7 बल्लेबाजों के क्लब में आ सकते हैं कोहली, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 दिसम्बर 2016, 3:16 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज जीत ली है। वह पांच मैच की सीरीज में 3-0 से आगे है। सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट शुक्रवार (16 दिसंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजों को काफी रास आता है।

यहां बल्लेबाजों के खाते में एक तिहरा और सात दोहरे शतक हैं। कोहली ने मुंबई में खेले गए पिछले टेस्ट में दोहरा शतक (235 रन) उड़ाया था और अगर वे इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो इस मैदान पर सात दोहरे शतकधारियों की जमात में शामिल हो सकते हैं। कोहली ने इस साल दो और दोहरे शतक वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए थे।

अब हम नजर डालेंगे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट में बनाए गए 10 सबसे बड़े स्कोर पर :-


इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 26 मार्च 2008
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 319 रन, 304 गेंद, 42 चौके, 5 छक्के
नतीजा : ड्रा



इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10

सुनील गावसकर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 24 दिसंबर 1983
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 236 रन, 425 गेंद, 23 चौके
नतीजा : ड्रा



इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 22 फरवरी 2013
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 224 रन, 265 गेंद, 24 चौके
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता



कुंबले जब से कोच बने तब से इन दो ने...

गुंडप्पा विश्वनाथ (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 1982
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 222 रन, 374 गेंद, 31 चौके
नतीजा : ड्रा



हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन

डीन जोंस (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 18 सितंबर 1986
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 210 रन, 330 गेंद, 27 चौके, 2 छक्के
नतीजा : टाई



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

माइक गैटिंग (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 1985
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 207 रन, 309 गेंद, 20 चौके, 3 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 9 विकेट से जीता



टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 18 मार्च 2001
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 203 रन, 320 गेंद, 15 चौके, 6 छक्के
नतीजा : भारत 2 विकेट से जीता



हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन

ग्रीम फाउलर (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 1985
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 201 रन, 409 गेंद, 22 चौके, 3 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 9 विकेट से जीता



टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5

सुनील गावसकर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 15 जनवरी 1980
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 166 रन, 373 गेंद, 15 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 10 विकेट से जीता



इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

सचिन तेंदुलकर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 11 फरवरी 1993
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 165 रन, 296 गेंद, 24 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 22 रन से जीता
ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जयंत यादव, देखें...