केन्द्र सरकार ने दिव्यांग कल्याण और पिछड़े तबके के लिए कई योजनाएं शुरू की है: थावरचंद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016, 6:12 PM (IST)

चित्तौडग़ढ़। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिव्यांग कल्याण और पिछड़े तबके के लिए कई योजनाएं शुरू की है। खास तौर से दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में तो भारत ने विश्व स्तर पर चार रिकॉर्ड कायम किए हैं। केन्द्रीय मंत्री गहलोत राजसमंद जाते हुए कुछ देर सर्किट हाऊस में रूके, जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए 6 लाख रूपए का अनुदान देकर यंत्र दिलाए जा रहे हैं, ताकि वे बालक सुनने और पढऩे लायक बन सके।
दिव्यांगों के लिए रैंप और लिफ्ट योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में 50 शहरों का चयन किया गया है, जहां विभिन्न विभागों में 100 रैम्प और लिफ्ट लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई महाविद्यालयों और छात्रावासों में भी प्रस्ताव मिले हैं, जिन पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, जो अगले सत्र में शुरू हो जाएगा। चित्तौडगढ़़ को दिव्यांग कल्याण क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरूस्कार मिलने पर उन्होंने हर्ष जताया और कहा कि चित्तौडगढ़़ में आगामी जनवरी माह में विशाल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जहां दिव्यांगों को उपकरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। चित्तौड़ प्रवास के दौरान उनका सांसद सी.पी.जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, सुरेश धाकड़ आदि ने स्वागत किया। इस दौरान कई पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


मोदी जी के लिए आए फूलों का क्या हुआ?