पांच और प्लॉट धारकों के खिलाफ हुड्डा ने दर्ज कराया मामला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016, 11:40 AM (IST)

हिसार। आरक्षित श्रेणी में एक से अधिक प्लाट लेने के मामले में हुडा प्रशासन ने पांच और ऐसे प्लॉट धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी हुडा ने करीबन डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हुआ है। हुडा के संपदा अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी है कि आरक्षित श्रेणी का एक से अधिक प्लॉट लेने वालों में हिसार के प्रीति नगर निवासी पंकज गुप्ता, फतेहबाद के भट्टू के नजदीक स्थित गांव बनवाली निवासी हरलाल, फतेहबाद के ही गांव भोडिया निवासी सुघ्रीव बिश्नोई, जींद के विजय नगर क्षेत्र निवासी बलजीत सिंह, रोहतक की भारत कॉलोनी निवासी रविन्द्र ङ्क्षसह सांगवान, भिवानी के गांव बामला निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ग्रेवाल हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 181, 177, 200 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।






मोदी जी के लिए आए फूलों का क्या हुआ?