यूपी की सरकारी अस्पतालों में हो रही नकली दवा की सप्लाई : शिवाकांत ओझा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016, 08:15 AM (IST)

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओ की आपूर्ति हो रही है और अब इस पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा लगाम लगायेंगे । स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत बताया कि अस्पताल में नकली दवाओ को रोकने के लिये अंतरराष्ट्रीय दवा कम्पनियों से समझौता करने का खाका तैयार हो गया है । अब दवाएं ऐसी कंपनी से नहीं ली जायेंगी जिनपर नकली दवाओं के आरोप हो और न ही ऐसे मामलों में उनका नाम आया हो । इससे बचने व एक सुरक्षित तरीका यही है कि दवाओं की आपूर्ति अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से करायी जाये । खास कर उनसे जो विश्वसनीयता के मामले में मान्यता प्राप्त हो । इलाहाबाद में संगम की रेती पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा संगिनियों को साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां स्वास्थ्य मंत्री ने 30 आशा संगिनियों को साइकिल का वितरण किया । ओझा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों पर दवा का प्रभाव कमजोर है। क्योंकि कहीं न कहीं नकली दवायें आ चुकी हैं । ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय दवाई कम्पनियों को यहां आमंत्रित किया जायेगा। साथ की दवा सप्लाई को लेकर अनुबंध किया जायेगा।
500-1000 के बंद नोट अवैध करार देने को अब कानून बदलेगी सरकार

ओझा ने बताया कि सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। एएसआरएन और बेली हॉस्पिटल में दवाओं की कमीं अतिरिक्त बजट दूर की जायेगी । बात कही। इसके साथ ही उन्होंने 30 आशा संगिनियों को साईकिल वितरित किया। इस अवसर पर कमिश्नर राजन शुक्ला, डीएम संजय कुमार, सीएमओ सहित अन्य मौजूद
खास खबर Exclusive :यूपी की सियासत में अर्श पर बेटी,फर्श पर मां

ओझा ने बताया कि सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।  एएसआरएन और बेली हॉस्पिटल में दवाओं की कमीं अतिरिक्त बजट दूर की जायेगी ।  बात कही। इसके साथ ही उन्होंने 30 आशा संगिनियों को साईकिल वितरित किया। इस अवसर पर कमिश्नर राजन शुक्ला, डीएम संजय कुमार, सीएमओ सहित अन्य मौजूद 
राजा भैया के करीबी रहे स्कार्पियो सवार प्रधान को बम और गोलियों से भूंना