पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016, 10:13 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप से पेट्रोल, डीजल खरीद की डिजिटल पेमेंट पर 0.75 प्रतिशत की छूट सोमवार को आधी रात से मिलने लगेगी। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि 0.75 प्रतिशत की रियायत सोमवार रात 12 बजे से मिलनी शुरू होगी। कंपनी ने कहा है कि छूट राशि कैश बैक के रूप में दी जायेगी और येे खरीद के तीन दिन में ग्राहक के खाते में पहुंच जाएगी। यानी आप एक हजार रूपए का ईधन खरीदेंगे तो 7.50 रूपए की छूट राशि आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगी।

याद रहे,सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिए क्रेडिट, डेबिट, ई-वॉलेट और मोबाइल वॉलेट से पेट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की है। इससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 49 पैसे और डीजल पर 41 पैसे लीटर की छूट मिलेगी। दिल्ली में इस समय पेट्रोल का दाम 66.10 रूपये लीटर और डीजल का 54.57 रूपये लीटर है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने यहां जारी एक बयान में कहा,दी जाने वाली छूट पेट्रोल, डीजल खरीदने के बाद कैश बैक के रूप में ग्राहक के खाते में अधिक से अधिक तीन कारोबारी दिनों में डाल दी जाएगी।


-> तो पेट्रोल 80, डीजल 68 रूपए लीटर बिकेगा!


वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पिछले सप्ताह ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए पेट्रोल, डीजल के अलावा बीमा प्रीमियम का भुगतान करने, रेल टिकट खरीदने और नैशनल हाईवेज पर टोल चुकाने के लिए डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर कुछ रियायतों की घोषणा की है।
-> खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी