राष्ट्रगान का अपमान:चेन्नई के टॉकीज में छात्रों को पीटा,केरल में 6हिरासत में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016, 9:54 PM (IST)

चेन्नई। चेन्नई के एक सिनेमा हॉल में रविवार को कुछ कॉलेज छात्रों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की गई क्योंकि फिल्म शुरू होने से पहले वह राष्ट्रीय गान के दौरान खडे नहीं हुए। केरल में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) के दौरान एक फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा न होने को लेकर छह लोगों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि हर फिल्म के शुरूआत में राष्ट्रीय गान बजाया जाएगा और इस दौरान दर्शकों का खडा होना अनिवार्य है। चेन्नई के एक सिनेमा हॉल में इन छात्रों पर आरोप लगा है कि इन्होंने राष्ट्रीय गान का अपमान किया है जिसके तहत इन्हें तीन साल की जेल हो सकती है। लेकिन जिन लोगों ने इन छात्रों पर कथित तौर पर हमला किया उनके खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि चार लडके और चार लडकियां फिल्म चैन्नई-600028-2 का सुबह 11.30 बजे का शो देखने गए थे जिस दौरान उनके साथ करीब 20 लोगों ने बदसलूकी की। नाम न बताए जाने की शर्त पर इन छात्रों में से एक ने बताया कि इंटरवेल के दौरान कुछ लोग जो हमारे पीछे बैठे थे, वह भद्दी टिप्पणियां करने लगे और विजयकुमार नाम के आदमी ने मेरे दोस्त की कॉलर पकड ली और उसे मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसने राष्ट्रगीत का अपमान किया है। कुछ ही पलों में ल़डाई शुरू हो गई।

वह बताती है,20 लोगों ने हमारी पिटाई शुरू कर दी और हमें गालियां देने लगे। सुरक्षा गार्ड ने छात्रों से चले जाने को कहा लेकिन वे नहीं गए क्योंकि विजयकुमार ने धमकी दी थी कि अगर वह थिएटर छोडकर गए तो उन्हें छोडेगा नहीं। छात्रा ने बताया,हम लोग जो थिएटर में खडे नहीं हुए, हम सभी सामाजिक तौर पर काफी सचेत हैं और समाज के लिए काम भी करते आए हैं। जो लोग पूरी फिल्म में भद्दे चुटकुलों पर हंसते रहे, उन्होंने मेरी एक दोस्त के साथ भी बदसलूकी की है, वह हमें धमकी भी दे रहे थे।


-> आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी


आखिरकार छात्रों को फिल्म छोडकर जाना पडा। पुलिस को बुला लिया गया था और हमला करने वाले समूह के बाहर आने का इंतजार किया गया। बाद में दोनों ही समूह के लोगों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। विजयकुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया जिसके मुताबिक राष्ट्र गान के वक्त छात्र सिर्फ बैठे हुए ही नहीं थे, बल्कि सेल्फी ले रहे थे और एक दूसरे से बात कर रहे थे। विजयकुमार ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों को भी मारा गया। याद रहे, 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान पर खडे होना अनिवार्य है।

केरल में छह हिरासत में...

केरल में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) के दौरान एक फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा न होने को लेकर छह लोगों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। आईएफएफके के आयोजकों ने यह स्पष्ट किया है कि आईएफएफके के 21वें संस्करण के दौरान उनके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल यहां शुक्रवार रात शुरू हुआ और सभी प्रतिनिधि को खड़े हुए।

यहां निशानगांधी प्रेक्षागृह में पांच लड़कों तथा एक महिला को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा कई बार कहने के बावजूद उन्होंने राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा होने से इनकार कर दिया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने राज्य के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा से शिकायत की थी कि फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान बजने के दौरान कुछ लोग खड़े नहीं हो रहे हैं। इस शिकायत के कुछ घंटे बाद सभी छह लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया।
-> सत्ता की हैट्रिक, तो मेरी उम्र दस साल और बढ़ जाएगी