करारी में बारावफात के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलूस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016, 8:46 PM (IST)

कौशाम्बी। जिले के करारी व अन्य कस्बों में सोमवार को बारावफात के मौके पर भव्य जूलूस निकाला गया। इस मौके पर अकीदतमंदों ने नातेपाक पढ़कर अपनी अकीदत का किया, इजहार किया और इस जुलूस जुलुस में डीजे के साथ झंडे और ऊँट निकाले भी निकले गए। कौशाम्बी के मुख्यालय मंझनपुर में सोमवार के दिन मोहम्मद साहब जो की आख़री नबी थे।
उनका जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से बनाया गया। नबी सअ का जन्म 571 ईस्वी 12 रबी उल अव्वल को सुबहे सादिक़ मक्के शरीफ़ में हुवा था।
आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी

मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत का पैग़ाम दिया। पहले अरब में बेटियों को मार दिया जाता था लेकिन इन्हों ने बेटियो को रहमत बताया। उन्होंने कहा कि अगर आप के यहाँ बेटी पैदा होती है तो जन्नत आप पर वाजिब है।
आज के दिन पूरे दुनिया के मुसलमान जश्न बनाते है। वही मंझनपुर व सिराथू में भी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबादी दी और मीठे पकवान खिलाये। मंझनपुर कस्बा में शाम को लगभग 4 बजे हर साल की तरह जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया।जिसमें अंजुमन जैश ए फ़ारूक़ी, अंजुमन गौसिया, अंजुमन सिरातून नबी, अंजुमन निजामिया, अंजुमन हैदरी ने रसूल अल्लाह सअ की शान में नात पढ़ी। जुलुस अपने क़दीमी रस्ते से होते हुवे नबी ख़ाने पर आ कर ख़तम हुवा।
आम चुनाव से आम आदमी गायब