विषम परिस्थितियों में भी हासिल की आरएएस में सफलता

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016, 8:45 PM (IST)

जयपुर। घर की विषम परिस्थितियों में भी आरएएस में सफलता लेकर संजय गोयल ने गुदड़ी के लाल की कहावत को साबित कर दिया है। अलवर निवासी संयज ने दूसरे चांस में 18वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवरा बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। संजय बताते हैं माता गृहिणी हैं और पिता दुकान चलाते हैं। बड़ा भाई भी प्राइवेट जॉब से जैसे तैसे घर चलाते हैं। और वो खुद भी फिलहाल एजी ऑफिस जयपुर में संविदा के तौर पर कार्य कर रहे हैं। संजय के आरएएस में चयन की सूचना पर घर बाहर खुशी का माहौल बना है। पूरे जिले में उसे बधाईयों का सिलसिला जारी हैै और लोग गर्व कर रहे हैं। हालांकि संजय आईएएस बनना चाहते हैं जिसके लिए 2015 में यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में चयन भी हो चुका है और आगे भी वे इसके लिए प्रयासरत हैं। संजय पढ़ाई में सदैव अव्वल रहे हैं। उन्होंने अब तक एसएससी 2011 व 2012 में, कैट 2009 में चयन,मैट में दो बार पर्सेंटाइल भी ले चुके हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए परिवारजन, गुरुजन और मित्रों को श्रेय दिया है।


खास खबर Exclusive :यूपी की सियासत में अर्श पर बेटी,फर्श पर मां