दूसरे नंबर पर आए अंग्रेज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ, ये हैं टॉप 10

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016, 5:16 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ इस समय बढिय़ा फॉर्म में हैं। बेयरस्टॉ ने मुंबई में सोमवार को खत्म हुए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। बेयरस्टॉ 107 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टॉ इस दौरान इंग्लैंड की ओर से एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

वे चेन्नई में 16 दिसंबर से भारत के खिलाफ होने वाले अंतिम टेस्ट में टॉप पोजिशन पर भी आ सकते हैं। बेयरस्टॉ के 16 टेस्ट में 61.73 के औसत से 1420 रन हो गए हैं। इनमें आठ अर्धशतक व तीन शतक शुमार हैं और टॉप स्कोर नाबाद 167 रन है।

अब हम नजर डालेंगे इंग्लैंड की ओर से एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

-> टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5

माइकल वॉन

वर्ष : 2002
टेस्ट : 14
रन : 1481
औसत : 61.70
50/100 : 2/6
टॉप स्कोर : 197 रन



-> इन दो भारतीय दिग्गजों के साथ जुडा विराट कोहली का नाम, देखें टॉप-10

जोए रूट

वर्ष : 2015
टेस्ट : 14
रन : 1385
औसत : 60.21
50/100 : 10/3
टॉप स्कोर : नाबाद 182 रन



-> रोहित सहित 3 बल्लेबाजों के बराबर आए वार्नर, सिर्फ इनसे पीछे

जोए रूट

वर्ष : 2016
टेस्ट : 16
रन : 1383
औसत : 49.39
50/100 : 9/3
टॉप स्कोर : 254 रन



-> रोहित सहित 3 बल्लेबाजों के बराबर आए वार्नर, सिर्फ इनसे पीछे

डेनिस एमिस

वर्ष : 1974
टेस्ट : 13
रन : 1379
औसत : 68.95
50/100 : 3/5
टॉप स्कोर : नाबाद 262 रन



-> टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5

एलेस्टर कुक

वर्ष : 2015
टेस्ट : 14
रन : 1364
औसत : 54.56
50/100 : 8/3
टॉप स्कोर : 263 रन



-> मार्टिन गुप्टिल आए 10वें स्थान पर, विराट कोहली हैं...

केविन पीटरसन

वर्ष : 2006
टेस्ट : 14
रन : 1343
औसत : 53.72
50/100 : 6/4
टॉप स्कोर : 158 रन



-> इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

जोनाथन ट्रॉट

वर्ष : 2010
टेस्ट : 14
रन : 1325
औसत : 66.25
50/100 : 4/4
टॉप स्कोर : 226 रन



-> इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

मार्कस ट्रेस्कोथिक

वर्ष : 2005
टेस्ट : 13
रन : 1323
औसत : 55.12
50/100 : 4/4
टॉप स्कोर : 194 रन



-> मार्टिन गुप्टिल आए 10वें स्थान पर, विराट कोहली हैं...

एलेस्टर कुक

वर्ष : 2010
टेस्ट : 14
रन : 1287
औसत : 58.50
50/100 : 4/5
टॉप स्कोर : नाबाद 235 रन
-> वार्नर ने जमाया शतक, सिर्फ 2 भारतीय दिग्गजों से पीछे, देखें टॉप-10