सशस्त्र सेना झंडा कोष में दें उदारता से दान : रोहन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016, 4:44 PM (IST)

शिमला। राष्ट्र की एकता, अखण्डता व मातृभूमि की रक्षा एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के प्रति कृतज्ञ भाव दर्शाते हुए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में उदारता पूर्वक दान दें। इस राशि को सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी कार्यों हेतु इस्तेमाल किया जाएगा। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने सोमवार को यहां यह अपील करते हुए कहा कि जिला में 7 दिसम्बर, से लेकर 31 मार्च 2017 तक झण्डा दिवस कोष में धन एकत्र किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कोष में सहयोग प्रदान कर हम उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने सीमाओं पर दुश्मन से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि यह सभी का दायित्व है कि इस पुनीत कार्य में सहभागिता करें।
इससे पूर्व उप निदेशक सैनिक वैल्फेयर बोर्ड कर्नल पीएस अत्री ने इस उपलक्ष्य पर उपायुक्त को झंडा दिवस बैज लगाया। उन्होंने कहा कि उप निदेशक जिला सैनिक बोर्ड झंडा दिवस फंड शिमला के नाम चैक व बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भी सहयोग राशि दी जा सकती है। यह राशि आयकर से मुक्त होगी
तो पेट्रोल 80, डीजल 68 रूपए लीटर बिकेगा!