परनामी का दावा, चुनावी घोषणा पत्र की 72 फीसदी घोषणाएं पूरी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016, 1:19 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश की वसुंधरा सरकार 13 दिसंबर को 3 साल पूरे कर रही है और तीन साल का नारा दिया है अच्छा काम,ठोस परिणाम। इसी को लेकर राज्य सरकार की बीते तीन साल की उपलब्धियों का बखान राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने किया। प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने सरकारी आंकड़ों के जरिये वसुंधरा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी है कि आंकड़ों के साथ आकर वसुंधरा सरकार के सामने आए, ना कि सिर्फ कोरे आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र की 72 फीसदी घोषणाएं पूरी कर चुकी है बाकी 28 फीसदी घोषणाएं बाकी है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार ने बीते तीन साल में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के शासन से कई गुना अधिक विकास कार्य किए है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को लेकर जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं वसुंधरा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश हर क्षेत्र में देश में अव्वल है। चाहे खातों में सीधे धनराशि ट्रांसफर की योजना हो, या सौर ऊर्जा उत्पादन। या एलईडी वितरण योजना। इन क्षेत्र के अलावा भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना की भी देशभर में सराहना हुई है। साथ ही प्रदेश सरकार ने कई नवाचार किये है। जिसमें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, गौपालन मंत्रालय का गठन, ग्रामीण गौरव पथ योजन, अन्नपूर्णा भंडार योजना मुख्य है। उन्होंने दावा किया है कि 9 लाख युवाओं को गैर सरकारी क्षेत्र में रोजागर मुहैया करवाया गया है।
डिजिटल पेमेंट अपनाओ,ईनाम पाओ: सरकार लाएगी इन्सेन्टिव स्कीम