ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जयंत यादव, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 दिसम्बर 2016, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। हरियाणा के ऑलराउंडर जयंत यादव ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शतक ठोक इतिहास रच दिया। 26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज जयंत ने 204 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। जयंत टेस्ट में 9वें नंबर (सेवंथ डाउन) पर उतरकर सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय हैं।

जयंत से पहले भारत के लिए फारुख इंजीनियर ने 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में नौवें क्रम पर खेलते हुए 90 रन बनाए थे। इसके बाद 1996 में अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में इसी नंबर पर खेलते हुए 88 रन की पारी खेली थी। यह जयंत का तीसरा टेस्ट है और वे एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में 9वें नंबर (सेवंथ डाउन) पर उतरकर शतक जडऩे वाले पिछले 9 और बल्लेबाजों पर :-

-> टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 26 अगस्त 2010
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 169 रन, 297 गेंद, 18 चौके, 1 छक्का
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 225 रन से जीता



-> टॉस हारकर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने में धोनी तीसरे नंबर पर, कोहली...

जेम्स फ्रेंकलिन (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 27 अप्रेल 2006
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 122 रन, 268 गेंद, 14 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा



-> सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की दौड में बचे ये 3 दिग्गज

मोहम्मद रफीक (बांग्लादेश)

टेस्ट कब से शुरू : 28 मई 2004
कहां : ग्रॉस आईलेट
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 111 रन, 152 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के
नतीजा : ड्रा



-> ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 19 दिसंबर 2003
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 137 रन, 170 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा



-> इस मामले में एलेस्टर कुक हैं शीर्ष पर, देखें टॉप-10 बल्लेबाज

एडम परोरे (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 30 नवंबर 2001
कहां : पर्थ
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 110 रन, 243 गेंद, 14 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा



-> इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10

शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 29 मार्च 2001
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 106 रन, 195 गेंद, 13 चौके
नतीजा : ड्रा



-> इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10

शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 20 जनवरी 2001
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 111 रन, 106 गेंद, 16 चौके, 3 छक्के
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 7 रन से जीता



-> इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10

लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 1997
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 102 रन, 100 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 282 रन से जीता



-> टॉस हारकर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने में धोनी तीसरे नंबर पर, कोहली...

इयान स्मिथ (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 22 फरवरी 1990
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 173 रन, 136 गेंद, 23 चौके, 3 छक्के
नतीजा : ड्रा

नोट : 6 और बल्लेबाजों ने टेस्ट में 9वें नंबर (सेवंथ डाउन) पर उतरकर शतक लगाया है।
-> सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की दौड में बचे ये 3 दिग्गज