पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ का किया अभिनंदन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 दिसम्बर 2016, 4:28 PM (IST)

चूरू। पंचायतीराज मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ का पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा अभिनंदन किया गया, वहीं मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर 14 दिसंबर के कार्यक्रम तथा नया विभाग मिलने को लेकर बैठक में चर्चा की। इस दौरान सरपंच, जिला प्रमुख सहित भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर राजेंद्र राठौड़ के डिप्टी सीएम बनने की चर्चाएं थीं, लेकिन ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग देकर भी उनका कद बढ़ाया गया है। राजस्थान सरकार का दूसरा सबसे बड़ा महकमा पंचायतीराज मंत्रालय है। अब चिकित्सा महकमे के बाद ग्रामीण विकास में भी राजस्थान नए आयाम स्थापित करेगा।

इधर डिप्टी सीएम पर चर्चाओं के सवाल पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि चर्चाओं के बारे में पता नहीं, लेकिन राजस्थान में आम लोग गांवों में बसते हैं। राज्य की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। 4 हजार करोड़ रुपए का इस विभाग में सालाना बजट है। गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री ने जो मौका दिया है और विश्वास जताया है, उसी के अनुसार काम करेंगे।

खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी