जम्मू : राजनाथ की पाक को चेतावनी, कहा- नहीं तो हो जाएंगे टुकडे-टुकडे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 दिसम्बर 2016, 3:37 PM (IST)

जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शहीदी दिवस पर एक जनसभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान भी समझ चुका है कि वह भारत को सीधे पराजित नहीं कर सकता। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके 10 टुकड़े हो जाएंगे।

गृहमंत्री ने कहा, कैसी हुकूमत है जिसमें लोग अपने आपको डरा हुआ महसूस करें। पाकिस्तान समझता है कि वह मजहब के आधार पर हमें बांट देगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। राजनाथ ने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ दिल से दिल मिलाने के लिए बुलाया था। हमारे इस मंसूबे को पाकिस्तान को समझना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान नहीं समझा। इसके बाद पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लाहौर भी गए, पर इसके बावजूद भी नापाक हरकतें हो रही हैं।

-> डिजिटल पेमेंट अपनाओ,ईनाम पाओ: सरकार लाएगी इन्सेन्टिव स्कीम

केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को कायर बताते हुए कहा, आतंकवाद के सहारे वे चाहते हैं कि जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे। पाकिस्तान को इस हकीकत को समझना चाहिए कि आतंकवाद बहादुर लोगों का नहीं, कायरों का हथियार होता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों की याद दिलाते हुए सिंह ने कहा कि करगिल वॉर में भी पाक को शिकस्त झेलनी पड़ी, अब पाक समझ चुका है कि वह भारत तो सीधे पराजित नहीं कर सकता। उन्होंने पाक को चेताते हुए कहा, अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं, अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएं।
-> डिजिटल पेमेंट अपनाओ,ईनाम पाओ: सरकार लाएगी इन्सेन्टिव स्कीम

पाकिस्तान को भारत का अंग बताते हुए गृहमंत्री ने कहा, कभी न कभी पाक भी हमारे ही परिवार का अंग रहा है, आज भी हम उसे अलग नहीं मानते, उनके ऊपर हम गोली नहीं चलाना चाहते। सिंह ने कहा कि भारत ने हर बार दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, लेकिन पाकिस्तान हमला करने से बाज नहीं आता। उन्होंने कहा, करगिल वॉर के बाद भी अटल जी ने पाक की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, लेकिन पाक ने उसके बदले क्या दिया। सीजफायर उल्लंघन। गृहमंत्री ने पाकिस्तान प्रायोजित हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि दोस्ती के बदले हमें पठानकोट हमला, उड़ी हमला और लगातार सीजफायर का उल्लंघन ही मिला।
-> खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी