जयललिता को भारत रत्न देने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 दिसम्बर 2016, 1:36 PM (IST)

चेन्नई। भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में जयललिता को भारत रत्न देने और संसद परिसर में मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। अब इन दोनों ही मांगों को तमिलनाडु सरकार केंद्र सरकार के समक्ष रखेगी।

वहीं कैबिनेट ने जयललिता के स्मारक निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पारित कर दिया है। ये स्मारक 15 करोड़ की लागत से बनेगा। इसका नाम डॉ. पुरात्ची तलाइवार एमजीआर और पुरात्ची तलाइवी अम्मा सेल्वी जे जयललिता स्मारक रखने का भी फैसला किया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम की डेस्क पर भी दिवंगत जयललिता की छोटी सी प्रतिमा रखी है।



-> बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

जयललिता को मरीना बीच पर एआईएडीएमके के संस्थापक और जया के मेंटर एमजीआर की समाधि के पास ही दफना दिया गया था ।
-> जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान