इलाहाबाद में ठंड से 3 और मौत, आंकड़ा पहुंचा 5

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 दिसम्बर 2016, 1:23 PM (IST)

इलाहाबाद। इलाहाबाद में भीषण ठंड का कहर जारी है। शनिवार की रात भी तीन लोग ठंड का शिकार बन गये और अपनी जान गंवा बैठे। इन तीन मौतों के साथ ठंड से मरने वालों का आंकड़ा अब 5 पहुंच गया है। शहर व ग्रामीण इलाके में जिस तरह से हालात बने हुए हैं उसे देखकर लगता हैं कि ठंड का यह मौत का खेल जारी रहेगा।
जिला प्रशासन की ओर से अभी तक ठंड से बचने के पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके हैं। जिले के घूरपुर सेमराकल्बना विपत भारतीया ;70द्ध को ठंड लगने से तेज कंपकपी हो रही थी। परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन विपत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे

वहीं कुशलपुर के अमृतलाल प्रजापति 52 मांडाखास स्थित एटीएम से पैसा निकालने दिनभर कतार में खड़े रहे। उस दौरान ठंड लगने से लाइन में ही बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ लोगों ने उन्हें हास्पिटल पहुंचाया। लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी। इसी प्रकार कौधियारा में किसान सीताराम ;65द्ध फसल की रखवाली कर रहा था। रात में उसके पेट में तेज दर्ज हुआ।
गुहार लगाने पर परिजन पहुंचे तो वह कांप रहे थे। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नैनी में व्यापारी व मेजा में किसान की भी ठंड से मौत हो चुकी है। लगातार बढती ठंड ने संकेत दे दिया हैं कि जिले में हालात बिगड़ने वाले है। क्योंकि बढती मौतों की संख्या न सिर्फ प्रशासनिक अमले के लिये चिंता का विषय है। बल्कि आम जन मानस के लिए दहशत बढाने वाला है ।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह