चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 दिसम्बर 2016, 8:28 PM (IST)

इलाहाबाद : समाजवादी सरकार में पारिवारिक कलह का दौर थमने की भले ही दलीले दी जा रही हो । लेकिन सपा के कुनबे में सब ठीक नहीं । यकीन न हो तो सपा की नई धक्का मार पालिटिक्स ही देख ले । भरे मंच पर शिवपाल को धक्का मारने वाले जावेद को सीएम साहब ने मंत्री बना दिया। तो उसी के जवाब में सार्वजनिक तौर पर अखिलेश का धक्का खाने वाले बाहुबली अतीक अहमद को विधायकी का टिकट दे दिया गया । इन हालातों ने चाचा-भतीजे में पड़ी दरार को फिर से जीवंत कर दिया है । सभी को पता है कि भरे मंच पर जावेद आब्दी को शिवपाल ने धक्का देकर बाहर किया था । अखिलेश समर्थक आब्दी को अखिलेश ने सिंचाई विभाग का प्रमुख सलाहकार बनाकर उनकी वफादारी का तोहफा दिया है । कुछ इसी तरह बाहुबली नेता अतीक अहमद के साथ हुआ था । जब एक सरकारी कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव से कुछ बात करने का प्रयास कर रहे अतीक अहमद को सीएम ने धक्का दिया था । इसका वीडियो भी वायरल हुआ था । तो अब जाकर अतीक को भी शिवपाल की नजदीकी व सीएम से बेरूखी का फायदा मिल गया ।
नर्सों से क्या कहती थी अम्मा!दिया ऑफर...

सपा की धक्का पॉलिटिक्स में चाचा भतीजे का चाहे जो हो समर्थकों को नफा नुकसान उठाना पड़ रहा है। तू डाल डाल, मैं पात पात का यह दौर कहां रुकेगा किसे पता लेकिन आने वाले दिनों में सपा कुनबे की इस रार में किसे फायदा य किसी नुकसान होगा यह देखना और दिलचस्प होगा । फिलहाल आब्दी को दर्ज प्राप्त मंत्री का पद मिल चुका है और अतीक अहमद को कानपुर कैंट से टिकट मिल चुका है । गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आब्दी को सिंचाई विभाग का प्रमुख सलाहकार बनाकर मंत्री का दर्जा दे दिया था। जिसे एक तरह से शिवपाल पर अखिलेश का हमला कहा जा रहा था। लेकर राजनीति और रिश्ते दोनों में अखिलेश के चाचा शिवपाल ने ईट का जवाब पत्थर से दिया और अतीक को सपा का टिकट थमा दिया ।
नर्सों से क्या कहती थी अम्मा!दिया ऑफर...