पति ही निकला हत्यारा, अमृतसर के होटल में की थी हत्या

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 दिसम्बर 2016, 1:36 PM (IST)

बाड़मेर। जिले के ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज एक विवाहिता भावना की गुमशुदगी के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। दरअसल सारण नगर जालीपा गांव निवासी एक विवाहिता भावना के घर से गायब होने के सात दिन बाद युवती के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। गुमशुदगी के मामले में शक के आधार पर पुलिस ने विवाहिता के पति राजेन्द्र कुमार को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या पंजाब के एक होटल में करना कबूल कर लिया है। मृतका भावना के परिजनों के अनुसार बेटी से बात करने के लिए उनके दामाद राजेन्द्र कुमार को फोन किया तो राजेन्द्र कुमार ने बताया की भावना 10 नवम्बर से बिना बताए रात्रि को गायब हो गई है। सूचना के बाद विवाहिता के परिजन अपने गांव से अपनी बेटी के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर 18 नवम्बर को पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच करते हुए विवाहिता के पति राजेन्द्र कुमार के बयान लिए। इस दौरान राजेन्द्र कुमार बार-बार अपने बयान बदलने लगा तो पुलिस को उस पर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने विवाहिता की हत्या करना कबूल कर लिया। बाड़मेर पुलिस मुखिया डॉॅ. गगनदीप सिंह सिंगला ने बताया कि आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष ने इस मामले में विवाहिता के परिजनों और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की पूरी कोशिश की लेकिन, सफल नहीं हो पाए। विवाहिता के पति राजेन्द्र कुमार ने पंजाब ले जाकर वहां एक होटल में भावना की हत्या की है। विवाहिता के भाई का कहना है कि उसकी बहन को उसका पति पंजाब लेकर गया और वहां पर 12 नवम्बर 2016 की रात को दोनों होटल में ठहरे और उसके बाद में रात्रि को उसकी हत्या कर राजेन्द्र कुमार फरार हो गया। बाद में जब होटल मैनेजर कमरा चेक करने गया तो कमरे का दरवाजा बंद था और फिर 13 नवम्बर को होटल स्टाफ ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोडक़र देखा तो विवाहिता का शव कमरे के अंदर मिला। बाद में पंजाब पुलिस ने सभी राज्यों की पुलिस को सूचित किया लेकिन, किसी भी थाने में विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि विवाहिता की गुमशुदगी 18 नवम्बर को ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज हुई थी। विवाहिता के भाई का कहना है कि हत्या के कारणों के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया है।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह


नर्सों से क्या कहती थी अम्मा!दिया ऑफर...