ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 दिसम्बर 2016, 1:01 PM (IST)

जोधपुर। यहां की पुलिस अब पुलिस थानों से बाहर निकलकर अपराध पर नकेल कसने के साथ ही सामाजिक सरोकारों के अन्य कार्यों में भी जुटी है। पुलिस प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन में हाथ बंटा रही है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम में तैनात एसीपी स्वाति शर्मा ने बताया कि अस्पताल साफ-सुथरा हो तो बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। जोधपुर कमिश्नरेट की पहल के बाद शनिवार से मथुरादास माथुर अस्पताल में साफ़ सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इसमें जवानों ने अस्पताल में झाड़ू लगाई। स्वाति कहती हैं कि जब देश और प्रदेश की सरकार स्वच्छता मिशन पर कार्य कर रही हंै तब सबका दायित्व बन जाता है कि हमें भी इस अभियान में शामिल होना चाहिए। एमडीएम अस्पताल के डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस के इस अभियान से अस्पताल को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। राजपुरोहित कहते हैं कि अगर सजगता और सतर्कता बरती जाए तो सफाई का सीधा असर स्वास्थ्य पर ही पड़ेगा। पुलिस के जवानों की प्रशंसा करते हुए राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस के सराहनीय कदम में अस्पताल के कर्मचारी भी मदद कर रहे हैं।


नर्सों से क्या कहती थी अम्मा!दिया ऑफर...


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज


नोटबंदी को ऐसे रखा गया था सीक्रेट


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह