डिजिटल पेमेंट के प्रचार को नयाTVचैनल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2016, 8:38 PM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद अब सरकार ने अपना पूरा जोर कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने पर लगा दिया है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने डिजिटल लेनदेन पर सरकार की ओर से कई तरह के डिस्काउंट का ऎलान किया तो शुक्रवार को दूरदर्शन की ओर से एक नया चैनल ही शुरू कर दिया गया है जिसका काम होगा लोगों को डिजिटल पेमेंट के प्रति जागरूक करना।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज इस नए चैनल को लांच किया। चैनल का नाम डिजिशाला रखा गया है और ये फ्री टू एयर चैनल है। डीडी फ्री डीटीएच पर ये चैनल उपलब्ध रहेगा। चैनल के संभावित दर्शकों के टारगेट के रूप में दो करोड परिवारों का अनुमान लगाया गया है।
-> खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि डिजिटल गवनेंüस गुड गवनेंüस है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चैनल के जरिए देश के सुदूर हिस्सों में लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के फायदे समझाने में मदद मिलेगी और वे नकदी रहित लेनदेन के लिए प्रेरित होंगे।
-> खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी