बिलासपुर में राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2016, 2:49 PM (IST)

बिलासपुर। राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता वीरवार को बिलासपुर में शुरू हो गई, जिसमें राज्य भर से करीब 300 बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर के एसडीएम डा. हरीश गज्जू ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अनेक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी भाग ले रहे हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के राज्य महासचिव टीएन आजाद ने इस अवसर पर बताया कि वुशु खेल आज 136 देशों में खेला जा रहा है। भारतीय ओलंपिक संघ में भी इस खेल को मान्यता प्राप्त है। हिमाचल के हर जिले में इस खेल को स्कूलों में लांच किया गया है। उन्होंने बताया कि वुशु जैसे खेल राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों में सुरक्षा की भावना प्रदान करेंगे, क्योंकि इस खेल से जुड़ने के बाद आत्मविश्वास बढ़ने लगता है । संघ के जिला प्रधान नंदलाल ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी ।
इस अवसर पर राज्य संघ के कोशाध्यक्ष शिवपाल मनहंस, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, संघ के महासचिव प्रदीप शर्मा, आईटीआई प्रिंसीपल चड्डा आदि भी मौजूद थे।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी