जरूरतमंद बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री, स्कूल को दिए दरी व फर्श

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2016, 1:04 PM (IST)

टोंक। लोकजन शक्ति पार्टी राजस्थान के प्रदेश महासचिव अकबर खान ने कहा है कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए दिया जाने वाला सहयोग कभी निरथर््ाक नहीं जाता क्योंकि, शिक्षा ग्रहण करने वाला बच्चा प्रगति करता है तो सबको खुशी होती है। खान ने उनियारा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली में रोटरी क्लब बनास टोंक द्वारा आयोजित शिक्षण सामग्री वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र का विकास सिर्फसरकार के भरोसे ही संभव नहीं है। विद्यालय में रोटरी क्लब बनास टोंक द्वारा तीन सौ छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए पचास दरी पट्टियां एवं चार फर्श भी भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रोहित कुमावत ने की। उन्होंने बताया कि यह वर्ष रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा लिटरेसी वर्ष घोषित किया गया है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य अब्दुल्ला खान ने भामाशाह अकबर खान सहित सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आमली सरपंच गिर्राज गुर्जर, एसडीएमसी के सदस्य माधोलाल, बाबूलाल गुर्जर, जगदीश प्रजापत ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान रोटरी क्लब बनास टोंक के रघुनन्दन गोयल, रमेश शर्मा, शाहिद खान, अमीर अहमद सुमन भी मौजूद थे।


खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी