‘दंगल’ पर ‘नोटबंदी’ का असर, 400 से 300 करोड पर सिमटी उम्मीद!

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2016, 12:40 PM (IST)

‘नोटबंदी’ का असर सिनेमा व्यवसाय पर काफी गहरा पडा है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर इसकी चपेट में आ गए हैं। सिनेमाघरों का खर्च निकलना मुश्किल हो गया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछली 11 नवंबर से 9 दिसंबर के मध्य प्रदर्शित हुई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद इन फिल्मों से की जा रही थी। फरहान अख्तर निर्मित और अभिनीत रॉक ऑन-2 इस वर्ष की सबसे बडी असफल फिल्म सिद्ध हुई। उसके बाद प्रदर्शित हुई फोर्स-2, डिअर जिन्दगी और कहानी-2 में एक मात्र गौरी शिंदे निर्देशित आलिया भट्ट स्टारर ‘डिअर जिन्दगी’ ऐसी फिल्म रही है जिसने न सिर्फ अपनी लागत वसूली अपितु निर्माताओं की जेब में मोटा मुनाफा भी गया। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करके यह संकेत जरूर दिया कि यदि फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद दमदार हों तो फिर उसकी सफलता पर ‘नोटबंदी’ का कोई असर नहीं हो सकता। लेकिन इसके बावजूद जो फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं उनकी सफलता में यह ‘नोटबंदी’ बाधा बन रही है या बन सकती है इसकी आशंका लगातार बनी हुई है।


-> जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने

दो सप्ताह बाद आमिर खान की नितेश तिवारी निर्देशित ‘दंगल’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। लेकिन अभी तक फिल्म को लेकर वैसा माहौल नहीं बन पाया है जैसा सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार की फिल्मों के प्रदर्शन के वक्त बनता है। दर्शकों में इन सितारों की फिल्मों को देखने के प्रति उत्साह नजर आता है। हर दर्शक इनकी फिल्मों को लेकर चर्चाएं करता है, लेकिन इस बार ‘आमिर खान’ की फिल्म ‘दंगल’ को लेकर पूरी तरह से खामोशी है। यह खामोशी ‘तूफान’ के आने से पहले का संकेत दे रही है। ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएगी या सिर्फ आंधी में तब्दील होकर रह जाएगी, यही चिंता बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म के निर्माता और अभिनेता आमिर खान को भी है।


-> सलमान की Blacklist में इन नामी सितारों के नाम!

हालांकि ट्रेड फिल्म की सफलता के प्रति आश्वस्त नजर आ रहा है। आमिर खान स्वयं भी यह मानकर चल रहे हैं 23 दिसंबर तक हालात ठीक हो जाएंगे, परन्तु वर्तमान में इस ‘नोटबंदी’ के चलते जो हालात दिख रहे हैं उनमें ‘दंगल’ के प्रदर्शन के वक्त तक सुधार की गुंजाइश कम नजर आ रही है। वैसे देखा जाए तो आमिर खान की हर फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व बॉक्स ऑफिस पर माहौल कुछ ठंडा ही रहता है लेकिन जब फिल्म प्रदर्शित होती है तो वह सफलता के नए आयाम स्थापित करती है। फिल्म के गीतों और ट्रेलर को दर्शकों ने सराहा है, इसलिए यह तो निश्चित है कि फिल्म के प्रति दर्शकों में जिज्ञासा है, लेकिन यह जिज्ञासा उन्हें सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करती है या नहीं यह 23 दिसंबर को ही पता चलेगा।


-> अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत

अनाधिकृत तौर पर सिनेमा के व्यवसाय पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का आंकलन है कि इस बार आमिर खान को उतनी सफलता नहीं मिलेेगी जितनी की उम्मीद की जा रही है। जब तक ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ था दर्शकों में इस फिल्म के प्रति आकर्षण था। इसकी वजह बने थे ‘सुल्तान’। कहा जा रहा था कि ‘दंगल’ का कथानक और ‘सुल्तान’ का कथानक एक सा ही है। दर्शकों में जिज्ञासा थी कि देखें कौन से सितारे ने किस तरह से ‘धोबी पछाड’ किया है, लेकिन जब से ‘दंगल’ का ट्रेलर प्रदर्शित हुआ इसके प्रति दर्शकों का नजरिया बदल गया। कारण यह रहा कि यह फिल्म आमिर खान पर न होकर उनकी दो बेटियों पर आधारित है। पूरी कहानी में आमिर खान ने यह दिखाया है कि किस तरह से एक रेसलर ने समाज से अलग जाते हुए अपनी दो बेटियों को ‘रेसलर’ बनाया। कहने का तात्पर्य है कि आमिर खान की फिल्म ‘महिला सशक्तीकरण’ पर बल देती है।


-> 14 साल, 33 फिल्में, दो ब्लॉकबस्टर, 9 असफल

पहले ‘दंगल’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड के व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा था। कहा जा रहा था कि आमिर खान इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं, लेकिन अब जो परिस्थितियां नजर आ रही हैं और दर्शकों का जो रूझान इस फिल्म के प्रति नजर आ रहा है, उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 से 300 करोड के मध्य का व्यवसाय करेगी। इन हालातों में ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि ‘दंगल’ ‘सुल्तान’ के 300 करोड के आंकडे को पार नहीं कर पाएगी।
-> ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!