NCERT ने निकाली वैकेंसी, यहां है पूरी जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2016, 6:05 PM (IST)

NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) ने वैकेंसी निकाली है। अगर आप इस पद के योग्य और इच्छुक है तो तुरंत आवेदन करे। लेकिन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जरूर ले लेें।

वैकेंसी डीटेल

पदों की संख्या - 240 पद
पदों का नाम
1. प्रोफेसर
2. एसोसिएट प्रोफेसर
3. असिस्टेंट प्रोफेसर
4. लाइब्रेरियन
5. असिस्टेंट लाइब्रेरियन
शैक्षिक योग्यता - मास्टर डिग्री+ 8-18 साल का एक्सपीरियंस।


करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट

अंतिम तिथि - 25 दिसंबर 2016
आयु सीमा - अधिकतम 62 वर्ष।
चयन प्रक्रिया - इंटरव्यू के आधार पर।
पे स्केल - इसके लिए जारी नोटिफिकेशन देखें।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें http://www.ncert.nic.in/
<a href="http://www.khaskhabar.com/picture-news/career-how-to-study-abroad-know-about-ielts-1-62604-KKN.html"><b>करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े</b></a>