नए एकेडमिक ब्लॉक को सरकार ने दी मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2016, 3:42 PM (IST)

सोनीपत। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस भैंसवाल कलां में जल्दी ही नया एकेडमिक ब्लॉक बनने जा रहा है, जिसके लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। जानकारी देते हुए महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशा कादयान ने बताया कि 42000 स्केवयर फीट में विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तीन मंजिला इमारत लगभग 840 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी। प्रो कादयान ने बताया कि साउथ कैंपस में गुरुकुल समय से बनी हुई इमारतों की या तो मरम्मत का काम चल रहा है या फिर नई इमारतें बनाई जा रही हैं। सभी इमारतों का नवनीकरण व आधुनिकरण किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिला विश्वविद्यालय के विकास व आधुनिकरण के लिए सरकार हर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे रही है।


जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान