‘रईस’:ट्रेलर ने बढाई जिज्ञासा, आम संवाद बने विशेष, ‘मैं आ रहा हूं...’

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 दिसम्बर 2016, 10:00 PM (IST)

शाहरुख खान को बॉलीवुड में मार्केटिंग का बादशाह कहा जाता है। अपनी हर फिल्म के प्रचार के लिए वे मार्केटिंग के नए हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के लिए किया है। पिछले दो वर्ष से प्रदर्शन की बाट जोह रही ‘रईस’ अब आगामी वर्ष 25 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को भारत के दस चुनिंदा शहरों के सिनेमाघरों में सीधा प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर शाहरुख खान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ दर्शकों से सीधी बातचीत भी की।


# तो इस कारण रेखा ने दुनिया से छुपाया अपना सरनेम..

फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बोले गए संवाद ‘अम्मी जान कहती थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बडा धर्म नहीं होता’ से होता है। पहली बार सुनने में तो यह संवाद दमदार लगता है लेकिन थोडी देर बाद ही यह संवाद ‘खास’ से ‘आम’ हो जाता है। ट्रेलर में जो संवाद सुनाये गए हैं पूरी फिल्म में यही संवाद असरकारक होंगे, जिन पर दर्शकों की तालियां जरूर बजेगी। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि ‘रईस’ के ये संवाद फिल्म प्रदर्शित होने तक अपना असर खो चुके होंगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म के ट्रेलर को एक साथ 3500 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया है। इस बारे में फिल्म निर्माताओं का कहना था कि वे चाहते थे कि फिल्म का ट्रेलर देश के हर सिनेमा हॉल तक पहुंचे। केवल ट्रेलर ही नहीं इस मौके पर शाहरुख खान भी थिएटर में मौजूद लोगों के रूबरू हुए। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैन्स से जुड़े।


# तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!

फिल्म में शाहरुख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है। ‘रईस’ को रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख- गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट ने निर्मित किया है।
# अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत