जनवरी से महंगी होगी कारें, 50 हजार तक बढेंगे दाम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 दिसम्बर 2016, 6:29 PM (IST)

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी करें। यही समय आपकी कार खरीद का सही समय है। अगले साल करीब-करीब सभी कार कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। कीमतों में 5 हजार से 50 हजार रूपए तक का उछाल आएगा। आपको बता दें कि कीमतें बढ़ाने की शुरूआत हो चुकी है। हाल ही में टोयोटो मोटर्स ने अपनी कारों के दाम में होने वाली बढ़ोतरी के बारे में आॅफिशियली घोषणा कर दी है। बढ़ी कीमतें एक जनवरी से लागू होंगी।

# देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी

दाम बढ़ाने की वजह इनपुट काॅस्ट बढ़ना और फाॅरेन एक्सचेंज रेट में ट्रेंड ऊपर की ओर यानि रूपए की वेल्यू में गिरावट बताया जा रहा है। कार कंपनियां का कहना है कि राॅ मैटिरि‍यल जैसे स्‍टील, एल्‍युमि‍नि‍यम, कॉपर और रबड़ की कीमतों में बीते छह माह से इजाफा देखा जा रहा है। इसके अलावा, इंटरनेशनल मार्केट में येन कमजोर होने से भी इनपुट कॉस्‍ट बढ़ गया है। इंपोर्ट किए गए पार्ट्स की लागत भी लगातार बढ़ रही है। इन्हीं कारणों को देखते हुए कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।
# 50-60 हजार रूपए के बीच की टाॅप15 बाइक-पार्ट 1

वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है कि नए साल में कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। करीब-करीब हर साल ऐसा होते आ रहा है। पिछले साल भी मारूति सुजु़की, हुंडई, होंडा, टोयोटा और मर्सिडीज़-बेंज सहित सभी कार कंपनियों ने अपनी कार की दरों में बढ़ोतरी की थी। लेकिन यह कंपनियों की पाॅलिसी पर निर्भर करता है कि दाम कब से बढ़ेंगे। कई कार निर्माता कंपनियां जनवरी से और कई कंपनियां मार्च-अप्रैल से दामों में बढ़ोतरी करती है। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कंपनियां जल्दी ही इस बारे में आॅफिशियल स्टेटमेंट जारी करेंगी।
# देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि पिछले महीने से शुरू हुई नोटबंदी के चलते आॅटो इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रूपए के नोट बंद कर दिए हैं जिसके चलते कारों की बिक्री में काफी कमी आई है। इससे हुए नुकसान को भरने के लिए कार कंपनियां 100 प्रतिशत फायनेंस और जीरो डाउनपेमेंट सहित कई तरह की स्कीम चला रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी को जनवरी से न कर मार्च या अप्रैल से करें। लेकिन कीमतों में बढ़ोतरी होगी, यह पक्का है। इससे बचने के लिए अभी चल रहे आॅफर्स का फायदा उठाना एक समझदारी भरा कदम होगा।
# 28 हजार से शुरू है इन बाइक की कीमत, बज़ट में होगी फिट