कोहरा और सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 दिसम्बर 2016, 5:32 PM (IST)

भरतपुर। भरतपुर में बुधवार को एक बार फिर कोहरा और सर्दी ने अपना कहर बरपा कर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बुधवार को अचानक मौसम में आए परिवर्तन से बढ़ी सर्दी से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रभावित हुए हैं, वहीं रेल, बस आवागमन भी प्रभावित रहा।

अलसुबह कोहरे की धुंध से जूझते वाहन चालक भी हैडलाइट जलाकर रैंगते हुए गंतव्य तक पहुंचते नजर आए। कोहरे और सर्दी से हो रही गलन के अहसास ने जहां वाहनों की गति रोक दी, वहीं लोगों को अलाव जलाने पर भी मजबूर कर दिया।

मंगलवार रात करीब 12 बजे से ही कोहरे की परत छाने लगी। रात के समय अचानक छाए कोहरे से वाहन चालकों को परेशानी हुई। कोहरे का यह असर दोपहर बाद तक भी बना रहा और शाम तक सूर्यदेव के दर्शनों के लिए लोग तरसते रहे।

खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे