शाह ने ममता,माया,केजरी की खिल्ली उडाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 दिसम्बर 2016, 5:43 PM (IST)

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सरकार को बिना बताए प्रदेश में दो टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तख्ता पलट की आशंका के दावों की मंगलवार को खिल्ली उडाई। राज्य में टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती के विरोध स्वरूप तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरूवार रात सचिवालय में ही बिताई थी।

उनका कहना था कि सेना की तैनाती बिना किसी पूर्व सूचना के की गई। केंद्र सरकार तथा सेना दोनों ने आरोपों को बकवास करार दिया। सेना ने बाद में वह दस्तावेज जारी किया, जिससे साबित हुआ कि सैन्य अभियास के बारे में राज्य सरकार तथा पुलिस दोनों को सूचना दी गई थी। शाह ने कहा,सेना की तैनाती नियमित अभ्यास का हिस्सा है और यह पूरे देश में हो रहा है। यह अभ्यास अन्य राज्यों में भी हुआ है, लेकिन कोई समस्या नहीं हुई।
# जयललिता: ग्लैमर की दुनिया से...आयरन लेडी तक का सफर

यहां एजेंडा आजतक कार्यक्रम में शाह ने कहा,लेकिन बंगाल में बहुत ड्रामा हुआ। ममता बनर्जी के तख्ता पलट की आशंका के दावे की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा कि कोलकाता में तख्तापलट का प्रयास क्यों होगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,जब देश की राजधानी दिल्ली है, फिर तख्तापलट कोलकाता में क्यों होगा। ममता के अलावा, शाह ने बसपा प्रमुख मायावती तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी खिल्ली उडाई।
# हिन्दु विवाह, मुस्लिम निकाह एक साथ, देखिए रोचक तस्वीरें...

उन्होंने कहा,देश भर में लोग खासकर आम आदमी ने नोटबंदी का समर्थन किया है। जिनके पास काला धन है, केवल उन्हीं को परेशानी हो रही है। करोडों रूपये के चिटफंड शारदा घोटाला तथा स्टिंग मामले को लेकर शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला। स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल के नेता रिश्वत लेते पकडे गए थे। मायावती को आडे हाथ लेते हुए शाह ने कहा,ऎसा लगता है कि वित्तीय आपातकाल केवल उन्हीं के लिए है। यह देश के लिए नहीं है। शाह ने जोर दिया कि नोटबंदी पर भाजपा को समर्थन मिला है और उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में आएगी। (आईएएनएस)
# खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे