रेडीयोलॉजिस्ट नहीं होने से बढ़ी मरीजों की परेशानी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 दिसम्बर 2016, 11:29 AM (IST)

सोनीपत। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक दावे किये जाते है, लेकिन नागरिक अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा के दावे फेल नजर आ रहे है। सरकार के निर्देशानुसार जिले में मात्र एक सरकारी रोडियोलॉजिट को प्रतिनियुक्ति पर खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसके कारण अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के अधिकारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासांउड के लिए निजी केंद्र पर भेजा जा रहा है। अस्पताल में हाईटेक 4डी अल्ट्रासाऊंड मशीन की शुरूआत नहीं हो पाई है।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज